By . Saharsa Institute Updates
 Facebook page
Instagram

कोरोना से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में बिहार में शिक्षा विभाग ने बच्चों की पढ़ाई के लिए नई पहल की है. 


20 अप्रैल से डीडी बिहार चैनल पर बिहार के हाईस्कूल यानी नौवीं पर दशवीं के बच्चों के लिए एक घंटे कक्षाएं चलेंगी. कक्षा सुबह 11:05 से 12 बजे तक चलेगी. 


बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी किया है. इस बाबत राज्य परियोजना निदेशक ने बताया है कि जिला स्तर पर स्मार्ट क्लास के लिए गठित कोषांग से इसकी मॉनिटरिंग होगी. 


बिहार के सभी हाईस्कूल में इस योजना के तहत स्मार्ट क्लास स्थापित है. यह कोषांग इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे ताकि बच्चों को दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई का लाभ मिल सके.


20 अप्रैल से शुरू होने वाली इस क्लास को लेकर जिले के हाईस्कूल के बच्चों को इस कक्षा से जोड़ने को डीईओ-डीपीओ माध्यमिक शिक्षा को निर्देश मिला है.


 साथ ही सभी हेडमास्टर और शिक्षक बच्चों को निर्देश दिया गया है कि वप अपने स्कूल के छात्रों तक मोबाइल, एसएमएस और व्हा्टसअप के माध्यम से इसकी सूचना दें.


 सभी हेडमास्टर को 18 अप्रैल तक अपने स्कूल के बच्चों को इस क्लास के बारे में कैसे भी जानकारी दे देनी है. साथ ही स्कूल को हर शनिवार को इसकी रिपोर्ट भेजनी है. इसके तहत माध्यमिक विद्यालयों की संख्या, दूरदर्शन कक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या के बारे में बताना है.