कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए सरकार ने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया है. 


इससे पहले ही प्राइवेट स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई शुरु करने का निर्देश दे दिया गया है.
ऐसे में आप सभी को निर्देश दिया जाता है कि वर्ग शिक्षक की सहायता से अपने विद्यालय के सभी छात्र-छत्राओं से उन्नयन ऐप, दीक्षा नेशनल टीचर्स प्लेटफॉर्म फ़ॉर इंडिया, जूम क्लाउड मीटिंग और व्हाट्सएप लाइव के जरिये पढ़ाने का काम करें.

सभी शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि उपरोक्त सभी एप को बच्चों को इंस्टॉल करवा कर 13 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाएं.