सीबीएसई बोर्ड की बची हुई दसवीं की परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं 29 विषयों के लिए होंगी.
- LAST UPDATED: Rahul Jha
देखें नई डेटशीट
दसवीं के पेपर (सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होंगे)
विज्ञापन
1. हिंदी कोर्स ए : 10 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 002
2. हिंदी कोर्स बी : 10 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 085
5. साइंस : 2 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 086
साइंस विदआउट प्रैक्टिकल, सब्जेक्ट को--090
12वीं के पेपर (देशभर में)
1. बिजनेस स्टडीज :
2. ज्यॉग्राफी :
3. हिंदी, इलेक्टिव : 2 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 002
4. हिंदी कोर : 2 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 302
5. होम साइंस : 01 जुलाई सुबह 10:30 से 01:30 बजे, कोड- 064
6. सोशियोलॉजी :
7. कंप्यूटर साइंस, ओल्ड :
8. कंप्यूटर साइंस, न्यू :
9. इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, ओल्ड :
10. इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, न्यू :
11. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी :
12. बायो टेक्नोलॉजी :
12वीं के पेपर (उत्तर-पूर्वी दिल्ली में)
1. इंग्लिश इलेक्टिव-एन :
2. इंग्लिश इलेक्टिव-सी :
3. इंग्लिश कोर :
4. मैथमैटिक्स :
5. इकोनॉमिक्स :
6. बायोलॉजी :
7. पॉलिटिकल साइंस :
8. हिस्ट्री :
9. फिजिक्स : 3 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 042
10. अकाउंटेंसी :
11. केमिस्ट्री :
दसवीं की परीक्षाएं सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) दसवीं की परीक्षाएं देशभर में आयोजित न कराकर सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में आयोजित कराएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते इन क्षेत्रों में परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी थीं. ऐसे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली को छोड़कर देश के बाकी स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं नहीं देनी हैं. हालांकि 12वीं की परीक्षाएं देशभर में आयोजित होंगी.
अगस्त में रिजल्ट आने की संभावना
सीबीएसई के हो चुके पेपर की कॉपियों के मूल्यांकन का काम शुरू हो चुका है. बोर्ड के अनुसार बाकी बचे हुए पेपर की कॉपियों के मूल्यांकन का काम भी तेजी से पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में जबकि सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं 15 जुलाई तक खत्म कर ली जाएंगी तो माना जा रहा है कि अगस्त के मध्य तक इन परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सीबीएसई पेपर खत्म होने के एक महीने के अंदर ही नतीजों का ऐलान करता रहा है.
No comments:
Post a Comment