मधेपुरा : बीएन मंडल विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय के सभागार में शुक्रवार को कुलपति प्रो. डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी की अध्यक्षता में अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रस्तावित एकेडमिक कैलेंडर एवं परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया।
इसके अनुसार स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा 22 अगस्त से होगी। स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 29 अगस्त से होगी। स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा 10 अगस्त से होगी। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस), दिसंबर 2018 और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर, जून 2019 की परीक्षा 27 जुलाई से होगी।
बैठक में प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि यह विश्वविद्यालय हम सबों का है। हम सबों को मिलकर इसका विकास करना है। यह सच है कि हमारे पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। लेकिन जितना संसाधन है, उतने में ही हमें बेहतर काम करना है। हम सबों को विश्वविद्यालय के विकास में अपनी पूरी शक्ति लगानी है।
कुलपति ने नैक मूल्यांकन पर जोर देते हुए कहा कि सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रभारी प्रधानाचार्य इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, डॉ. केपी यादव, डाॅ. के. एस. ओझा, डाॅ. संजीव कुमार, डॉ. डी. एन. साह, डॉ. अनिलकांत मिश्र, डॉ. जगदेव प्रसाद यादव, डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।
