#ध्यान_दें 👉इस पोस्ट का मकसद प्रचार -प्रसार करना नहीं है बल्कि ऐसे लोगों को #जागरूक तथा #प्रेरित करना है जो दूसरों का मदद कर सकते हैं लेकिन फिर भी घर में बैठे हैं !😡😡
🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
सम्पूर्ण विश्व मे #महामारी का घातक रूप ले चुकी COVID-19 यानी #कोरोनावायरस से एक तरफ जहाँ आम जनजीवन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है वहीं दूसरी तरफ #गरीब व #दिहाड़ी_मजदूरों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है!
कई लोग आज भी एक वक्त की रोटी के लिए भटक रहे हैं!
इसी क्रम में सहरसा के शिक्षक कुछ गरीब व दयनीय स्थिति वाले लोगों के बीच खाना और राहत सामग्री का वितरण किए ।
इन बेसहारा लोगों को जब अन्न की प्राप्ति होती है तो इनके आंखों में खुशी के आँशु से सच पूछिये तो दिल भर जाता है और अनायास एक ही ख्यालात आता है कि काश पूरे हिंदुस्तान में एक भी गरीब भूखा नही सोये तो सच मे भारत #मानवता की सर्वश्रेस्ठ चोटी को पार कर जाएगा!
मैं बस एक निवेदन करता हूँ कि जितना हो सके इस प्रकार के बेसहारों के लिए आप भी कुछ कीजिये जिससे इनके चेहरे पर रौनक वापस लौट सके और इतनी विषम परिस्थिति में भी जिंदगी जीने का हौसला बनी रहे!...
No comments:
Post a Comment