Wednesday, 8 April 2020

राहुल प्रिंस सर का सहरसा के लॉज मालिक और शिक्षकों से निवेदन - कियाय और फीस में यथासंभव छूट दें ।


सम्पूर्ण विश्व मे #महामारी का घातक रूप ले चुकी COVID-19 यानी #कोरोनावायरस से एक तरफ जहाँ आम जनजीवन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है वहीं दूसरी तरफ 
सहरसा के पावन धरती पर हम शिक्षकों को काफी प्यार मिला है।हमनें जब भी कुछ यहाँ के लोंगो से मांगी, हमें बेशक मिला।इसी आशा के साथ हम सभी शिक्षक-गण सहरसा के लॉज मालिकों से निवेदन करते हैं कि वे गरीब लाचार बच्चों को इस संकट में कुछ महीनों का रूम किराया माफ़ कर दे, ताकि गरीब बच्चे अपनी पढ़ायी बिना विलंब का जारी रख सके।
हमलोग भी गरीब लाचार बच्चों को फीस में यथासंभव छूट देंगे और आप लोंगो से भी ऐसी आशा करते हैं।
                🙏  धन्यवाद 🙏


No comments:

Post a Comment

विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.

 विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. S...