सहरसा के पावन धरती पर हम शिक्षकों को काफी प्यार मिला है।हमनें जब भी कुछ यहाँ के लोंगो से मांगी, हमें बेशक मिला।इसी आशा के साथ हम सभी शिक्षक-गण सहरसा के लॉज मालिकों से निवेदन करते हैं कि वे गरीब लाचार बच्चों को इस संकट में कुछ महीनों का रूम किराया माफ़ कर दे, ताकि गरीब बच्चे अपनी पढ़ायी बिना विलंब का जारी रख सके।
हमलोग भी गरीब लाचार बच्चों को फीस में यथासंभव छूट देंगे और आप लोंगो से भी ऐसी आशा करते हैं।
🙏 धन्यवाद 🙏
No comments:
Post a Comment