Saturday, 25 April 2020

BNMU : गूगल क्लास के आलोक में छात्रों का रुझान है पॉजिटिव ,हो रहा है लाभ..

मधेपुरा/ राजभवन के निर्देश के आलोक में बीएनएमयू कुलपति डॉ अवध किशोर राय के निर्देशन पर बीएनएमयू डिपार्टमेंट पॉलिटिकल साइंस में ऑनलाइन गूगल क्लास का संचालन शुरू है।कुलपति डॉ अवध किशोर ने कल ऑनलाइन क्लास को ले एक बैठक भी की और वर्तमान स्थिति से अवगत हुए।


विदित हो कि महामहिम राज्यपाल श्री फागु चौहान ने लॉक डाउन की स्थिति में ऑनलाइन क्लास संचालित करने का निर्देश सूबे के सभी कुलपतियों को दिया है और  कहा है कि हप्ते में क्लास का संचालित होने का रिपोर्ट भी राजभवन ऑफिस को प्रोवाइड करने को कहा है।


राजनीति विज्ञान विभाग के एचओडी डॉ राजकुमार सिंह बताया कि रेगुलर सेशन में फोर्थ व फर्स्ट सेमेस्टर का ऑनलाइन क्लास शुरू है। उन्होंने बताया कि पीएचडी-2019 कोर्स वर्क के शोधार्थियों के लिए भी ऑनलाइन गूगल क्लास व पीएचडी-2019 व्हाट्सअप ग्रुप पर भी क्लास शुरू है। PG राजनीतिशास्त्र विभाग ने Ph. D. कोर्स वर्क,MA प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर के कुल तीन वर्चुअल ऑनलाइन गूगल क्लास शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय राजनीतिविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शशांक मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी धीरे-धीरे वर्चुअल क्लास में रुचि दिखा रहे है। 


इसके साथ यू ट्यूब,व्हाट्सएप के माध्यम से भी इ-सामग्रियों ,PPस्लाइड्स आदि को उपलब्ध कराया जा रहा है। संबधित स्टूडेंट्स को व्हाट्सएप्प के माध्यम से गूगल Class Code भेजा जा चुका है। वो गूगल क्लास के माध्यम से अपने वर्ग के ऑनलाइन क्लास से जुड़ सकते है।


विज्ञापन

ऑनलाइन गूगल क्लास निम्न शिक्षकों द्रारा सम्पन्न हो रहा है:-

1.डॉ आर के सिंह- 4th सेमेस्टर, फर्स्ट सेमेस्टर(2018-20) & 15th पेपर 4th सेमेस्टर(2017-19)
2.डॉ शिव बालक प्रसाद- 1st पेपर, फर्स्ट सेमेस्टर & पीएचडी कोर्स वर्क।
3.डॉ अर्जुन कुमार – 1st पेपर, फर्स्ट सेमेस्टर & पीएचडी कोर्स वर्क।
4.डॉ शशांक मिश्रा- 13th पेपर,4th सेमेस्टर&पीएचडी कोर्स वर्क।
5.अर्पणा सिंह-2nd पेपर फर्स्ट सेमेस्टर&पीएचडी कोर्स वर्क।
6.महेश कुमार पिंटू-14th&16th पेपर,4th सेमेस्टर(2017-19)।


कोर्स मेटेरियल भेजने का समय 10am-5pm तक ही है

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शशांक मिश्रा की देख रेख में पीएचडी-2019 कोर्स वर्क शोधार्थियों को व्हाटसअप ग्रुप पर सभी नोट्स,पीडीएफ ,सहित अन्य मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराई जा रही है।साथ ही डिपार्टमेंट के अन्य शिक्षक भी अपनी अपनी मेटीरियल यूनिवर्सिटी के ईमेल आईडी vc bnmu@gmail.com पर भेज रहे हैं। रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय,सीनेटर सह शोधार्थी रंजन यादव,माधव कुमार,नैनिका कुमारी,पुष्पा पूनम ने कहा कि लॉकडाउन के कारण ऑफलाइन क्लास बंद है, इसमें हमलोगों के लिये पढ़ाई का एकमात्र सहारा ऑनलाइन गूगल क्लास ही है इससे सिलेबस टाइम पे पूरा हो जाएगा।शशांक सर हमलोगों को व्हाट्सएप ग्रुप पर भी नोट्स, टीचिंग मेटीरियल उपलब्ध कराते हैं और अन्य डाउट्स को भी सॉल्व करते हैं।


सुधी छात्रों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक है। ऑनलाइन गूगल क्लास के प्रति धीरे-धीरे स्टूडेंट्स का भी रुझान बढ़ने लगा है। यह व्यवस्था स्टूडेंट्स के भविष्य को देखते हुए किया गया है।

Saturday, 18 April 2020

बिहार बोर्ड हाईस्कूल के बच्चों के लिए DD बिहार चैनल पर 20 से शुरू होगी पढ़ाई ..

बिहार बोर्ड हाईस्कूल के बच्चों के लिए DD बिहार चैनल पर 20 से शुरू होगी पढ़ाई

By . Saharsa Institute Updates
 Facebook page
Instagram

कोरोना से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में बिहार में शिक्षा विभाग ने बच्चों की पढ़ाई के लिए नई पहल की है. 


20 अप्रैल से डीडी बिहार चैनल पर बिहार के हाईस्कूल यानी नौवीं पर दशवीं के बच्चों के लिए एक घंटे कक्षाएं चलेंगी. कक्षा सुबह 11:05 से 12 बजे तक चलेगी. 


बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी किया है. इस बाबत राज्य परियोजना निदेशक ने बताया है कि जिला स्तर पर स्मार्ट क्लास के लिए गठित कोषांग से इसकी मॉनिटरिंग होगी. 


बिहार के सभी हाईस्कूल में इस योजना के तहत स्मार्ट क्लास स्थापित है. यह कोषांग इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे ताकि बच्चों को दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई का लाभ मिल सके.


20 अप्रैल से शुरू होने वाली इस क्लास को लेकर जिले के हाईस्कूल के बच्चों को इस कक्षा से जोड़ने को डीईओ-डीपीओ माध्यमिक शिक्षा को निर्देश मिला है.


 साथ ही सभी हेडमास्टर और शिक्षक बच्चों को निर्देश दिया गया है कि वप अपने स्कूल के छात्रों तक मोबाइल, एसएमएस और व्हा्टसअप के माध्यम से इसकी सूचना दें.


 सभी हेडमास्टर को 18 अप्रैल तक अपने स्कूल के बच्चों को इस क्लास के बारे में कैसे भी जानकारी दे देनी है. साथ ही स्कूल को हर शनिवार को इसकी रिपोर्ट भेजनी है. इसके तहत माध्यमिक विद्यालयों की संख्या, दूरदर्शन कक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या के बारे में बताना है.


Monday, 13 April 2020

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन में प्राइवेट स्कूल नहीं लेंगे दो महीने की फीस...


अभी-अभी : दो महीने का फीस नहीं लेंगे PVT स्कूल वाले, बिहार सरकार का आदेश जारी


बिहार सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन में प्राइवेट स्कूल नहीं लेंगे दो महीने की फीस..


बिहार में लॉकडाउन के बीच स्कूली बच्चों के अभिभावकों के लिए राहत की खबर है. बिहार की शिक्षा विभाग ने आदेश किया है कि अभिभावकों को लॉकडाउन की अवधि में प्राइवेट स्कूल की फीस का भुगतान नहीं करना होगा.


 कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के दौरान लगातार इस तरह की मांग की जा रही थी. सरकार के इस निर्णय के आलोक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि मार्च और अप्रैल महीने की स्कूल फीस और ट्रांसपोर्टेशन शुल्क अभिभावकों को नहीं जमा करना होगा. सरकार के इस निर्णय के बाद अभिभावकों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.


लॉकडाउन का सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों की पढ़ाई का हो रहा है। पिछले सत्र की परीक्षा के दौरान ही लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हो गए। अब नए सत्र के मद्देनजर हालात से निबटने के लिए ज्यादातर स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई तो शुरू कर दी लेकिन किताबों की कमी आड़े आने लगी। बच्चों को किताबें मिले तो वे लॉकडाउन के ट्रोमा से बाहर निकल सकते हैं। इसके लिए अब प्रशासन-स्कूल-परिजन सब तैयार हैं।



पटना के डीएम कुमार रवि किताबाें की हाेम डिलीवरी के लिए आदेश भी जारी कर दिया है। लेकिन, मुश्किल यह कि होम डिलवरी वाले सामानों की लिस्ट में किताबें हैं ही नहीं।


 स्कूलों ने वाहन पास के लिए सदर एसडीओ कार्यालय से संपर्क भी साधा है। लेकिन किताबों के परिवहन के लिए पास चाहिए। वाहन पास लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था है। लेकिन, ऑनलाइन में आवश्यक सेवाओं की जो सूची है, उसमें किताब नहीं है।




Saturday, 11 April 2020

PRIVATE SCHOOL के बाद अब BIHAR के सरकारी स्कूलों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई, निर्देश जारी...

SAHARSA INSTITUTE UPDATES

 कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए सरकार ने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया है. 


इससे पहले ही प्राइवेट स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई शुरु करने का निर्देश दे दिया गया है.
ऐसे में आप सभी को निर्देश दिया जाता है कि वर्ग शिक्षक की सहायता से अपने विद्यालय के सभी छात्र-छत्राओं से उन्नयन ऐप, दीक्षा नेशनल टीचर्स प्लेटफॉर्म फ़ॉर इंडिया, जूम क्लाउड मीटिंग और व्हाट्सएप लाइव के जरिये पढ़ाने का काम करें.

सभी शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि उपरोक्त सभी एप को बच्चों को इंस्टॉल करवा कर 13 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाएं.

Friday, 10 April 2020

CBSE का बड़ा फैसला : लॉक डाउन के कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षा अब नहीं होगी..

वोकेशनल समेत विभिन्न विषयों की 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षा अब नहीं होगी। लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई ने यह निर्णय लिया है। सीबीएसई 10वीं -12वीं बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही कक्षा एक से 9 और 11वीं के छात्रों की परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से गाइडलाइन जारी कर दिया गया है.


न परीक्षा और रिजल्ट को लेकर लगातार बच्चे और अभिभावक उलझन में थे। सीबीएसई के पीआरओ ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं।


12वीं में केवल मुख्य विषयों की होगी परीक्षा, ताकि उच्च शिक्षा प्राप्त करने में न हो परेशानी

previous arrow
next arrow

10वीं बोर्ड के छात्रों को अब बची हुई विषयों की 

परीक्षा नहीं होगी। 10वीं बोर्ड के बच्चों की मुख्य विषयों की परीक्षा हो गई थी। सिर्फ वोकेशनल के कुछ विषय बचे रह गए थे। 12वीं बोर्ड के छात्रों के कई विषय अभी बचे रह गए थे। इसमें केवल मुख्य विषयों की परीक्षा होगी जो छात्रों के उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए जरूरी हैं। सीबीएसई पीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि बचे हुए विषयों की बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने के लिए 10 दिन पहले केंद्रों को सूचित किया जाएगा।


इसी तरह जो भी मूल्यांकन कार्य शेष रह गया है, उसे दोबारा शुरू करने के तीन-चार दिन पहले सूचना भेजी जाएगी। ज्ञात हो कि 12वीं बोर्ड के आर्ट्स और कॉमर्स में कई विषय बचे हैं। साइंस की अधिकांश परीक्षाएं हो चुकी हैं। 12वीं की मुख्य विषय की परीक्षा जिसमें छात्र शामिल होंगे, उसमें बिजनेस स्टडी, भूगोल, हिंदी (इलेक्टिव, कोर), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (पुराना), कंप्यूटर साइंस (नया) शामिल हें। इसके अलावा बाकी बचे वोकेशनल और अन्य विषय की परीक्षा नहीं होगी.

सीबीएसई ने कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने की बात की है। वहीं कक्षा नौवीं व 11वीं के जिन स्कूलों में परीक्षा या रिजल्ट जारी नहीं हो सका है, उनमें छात्र-छात्रओं को स्कूल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क, पीरियोडिक टेस्ट, टर्म एग्जाम आदि के आधार पर अगली कक्षा यानी 10वीं व 12वीं में प्रमोट किया जाएगा। जो बच्चे कक्षा नौवीं व 11वीं में किसी एक या एक से अधिक भी विषय में फेल हैं, उन्हें स ऑनलाइन कंटेंट मुहैया कर उनका ऑनलाइन टेस्ट लेकर प्रमोट करेंगें।


हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज को लाइक करें


विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.

 विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. S...